राम मंदिर पर रंगीन सिक्का जारी
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर राम लला और राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या की थीम पर आधारित रंगीन सिक्का सहित तीन स्मारिका सिक्का को जारी किया। वर्चुअली आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती सीतारमण ने की। स्थापना दिवस समारोह में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और एसपीएमसीआईएलआई इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की भी मौजूद थे। इसमें एसपीएमसीआईएल के नौ क्षेत्रीय केंद्र वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल मोड से जुड़े और इस अवसर पर श्रीमती सीतारमण ने तीन स्मारिका सिक्के भी जारी किए।
इसमें राम लला और राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की थीम पर आधारित रंगीन सिक्का भी शामिल है जिसमें एक तरफ राम लला की प्रतिमा तो दूसरी ओर राम मंदिर की आकृति है। यह सिक्का एसपीएमसीआईएलआई की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसी तरह से दूसरा सिक्का भगवान बुद्ध के ज्ञानोदय पर आधारित द्वि-धात्विक सिक्का (सीमित संस्करण – बुद्ध और स्तूप की छवियां मैट फिनिश के साथ आॅक्सीकृत हैं) जबकि तीसरा सिक्का एक सींग वाले गैंडे पर रंगीन सिक्का (भारत के लुप्तप्राय जानवरों की श्रृंखला का हिस्सा) है। इन सिक्को की खरीद भी कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है।