छह एयरबैग के साथ मिलती हैं ,मारुती की ये कार जाने और सेफ्टी फीचर्स
पिछले कुछ समय से कारों में सुरक्षा को लेकर देश में काफी चर्चाएं हो रही हैं. ये चर्चाएं सड़क दुर्घटना में सायरस मिस्त्री के निधन के बाद ज्यादा तेज हो गई हैं. कार में सेफ्टी फीचर्स का होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि ये ही सड़क पर हादसे के वक्त आपकी जान की सुरक्षा करते हैं.
देश में जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और इस समय बहुत सारे लोग नई गाड़ी खरीदते हैं. यदि आप जल्द ही नई कार खरीदने वाले हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं मारुति की कुछ ऐसी कारों के बारे में जो 6 एयरबैग्स के साथ ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
मारुति बलेनो
मारुति ने बलेनो में ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया है. जिनमें इसके सभी वेरिएंट्स में हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, आइसोफिक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि इसके Zeta और Alpha जैसे टॉप वैरिएंट्स में छह एयरबैग दिए जाते हैं. बाकी सभी वैरिएंट्स में केवल ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग ही दिया जाता है. इसके Zeta मॉडल की शुरूआती कीमत 8.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
मारुति ग्रैंड विटारा
इस कार को मारुति जल्द लॉन्च करने वाली है. इसके सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट में केवल ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग दिए गए हैं. बाकी सभी वैरिएंट्स में छह एयरबैग मिलेंगे. कार में अन्य सुरक्षा फीचर के तौर पर हिल होल्ड असिस्ट, एडजस्टेबल शोल्डर एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, ईएसपी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. यह कार स्मार्ट हाइब्रिड और इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी.
मारुति ब्रेजा
मारुति ने इस कार को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था. इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है. इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर शोल्डर हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप और बजर, रियर डिफॉगर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, आइसोफिक्स सीट, फ्रंट सीट बेल्ट फोर्स लिमिटर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, इंजन इमोबलाइजर, को-ड्राइवर एयरबैग, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, छह एयरबैग जैसे ढेर फीचर्स दिए गए हैं.
ये सारे फीचर्स ब्रेजा के जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में दिए जाते हैं, जो कि इस कार का टॉप वैरिएंट है. बाकी इसके अन्य लोअर वेरिएंट्स में शोल्डर हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स की कटौती की गई है. इस कार की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.