जल्द ही सीएनजी में आने वाली है, टाटा पंच इस कार से होगी टक्कर

जल्द ही सीएनजी में आने वाली है, टाटा पंच  इस कार से होगी टक्कर
X

  टाटा मोटर्स भी सीएनजी कारों पर अधिक ध्यान दे रही है. इसी कारण से कंपनी ने हाल में अपनी हैचबैक कार Tiago NRG को CNG वर्जन में लॉन्च कर दिया है. ये पहले टाटा की Tiago और Tigor भी CNG वर्जन में बाजार में लाती है. इसके बाद Tiago NRG कंपनी की तीसरी सीएनजी गाड़ी है. इन कारों के बाद अब कंपनी अपनी मिनी एसयूवी टाटा पंच को भी सीएनजी अवतार में लाने वाली है. यह कार भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगन आर सीएनजी को टक्कर देगी. चलिए देखते दोनों कारों का कंपेरिजन.  

मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी

मारुति सुजुकी की वैगन आर सीएनजी की देश में बहुत बिक्री होती है. सीएनजी मोड पर यह कार 56 bhp की पॉवर 82 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. साथ ही इस कार में ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार का LXI वैरिएंट सीएनजी किट के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.81 लाख रुपये है. 

टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच के सीएनजी वर्जन में टियागो और टिगोर जैसा ही सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. टियागो, टिगोर और NRG में मिलने वाला मौजूदा सीएनजी इंजन 6000 rpm पर 73 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 95 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. यह इंजन सीएनजी मोड पर 26.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. टाटा मोटर्स इस कार के सीएनजी और ईवी वर्जन को 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. 

कितनी होगी कीमत?

टाटा पंच के मौजूदा वर्जन की कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये है. वहीं इस कार के सीएनजी वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला नेक्सन सीएनजी से होगा.

यह कार एक 1.0 लीटर पेट्रोल और एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है. वैगन आर के S-CNG वर्जन में 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इस कार में फीचर्स के तौर पर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS), 7 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो शामिल हैं.

Next Story