कल आ रही है बीवाईडी ऑटो 3 ईवी इन इलेक्ट्रिक कारों को देगी टक्कर

कल आ रही है बीवाईडी ऑटो 3 ईवी इन इलेक्ट्रिक कारों को देगी  टक्कर
X

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और इस लिस्ट में चीन की EV निर्माता कंपनी बीवाईडी कल यानि 11 अक्टूबर को अपनी एक नई कार को शामिल कराने वाली है. बिल्ड योर ड्रीम, कल भारत के लिए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी ऑटो 3  को लॉन्च करेगी. यह नई कार देश में मौजूद कई अन्य कारों से मुकाबला करेगी. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत और क्या हैं इस कार के अन्य विकल्प. 

कैसी होगी BYD Atto 3

इस नई ईवी में एक 49.92 kWh और 60.49 kWh के दो ब्लेड बैटरी पैक विकल्प मिलने की उम्मीद है. जिससे एक सिंगल चार्ज पर क्रमशः 345 किलोमीटर और 420 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त की जा सकती है. इस कार की संभावित कीमत 30 लाख रुपये के करीब हो सकती है. इसकी डिलिवरी अगले साल के शुरुआत में शुरू होगी. 

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा की नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इसमें एक 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो एक सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चल सकता है. इस कार की की एक्स शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये के बीच है. 

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी, एक्साइट और एक्सक्लूसिव जैसे दो वैरिएंट में आती है. जिसमें 50.3kWh बैटरी पैक दिया गया है. इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह कार सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी कीमत 22.58 लाख रुपये से 26.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.

हुंडई  कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक भी बीवाईडी ऑटो 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस कार में ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं. यह EV सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.02 लाख रुपये के बीच है. 

महिंद्रा एक्सयूवी 400

XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल के शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. इस कार में में PSM इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो IP 67 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट-प्रूफ भी है. यह कार 147hp की पॉवर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकती है. यह कार 456 किलोमीटर तक तक की रेंज देगी. 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है.

Next Story