शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों से आयुक्त का किया घेराव

शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों से आयुक्त का किया घेराव
X


चित्तौड़गढ़। शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा पार्षदो ने आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह को नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर के नेतृत्व मंे ज्ञापन दिया। शहर मे बरसाती मौसम में बंद रोड़ लाईटे दुरूस्त नहीं की गई तथा प्रशासन शहरो के संग में सैकड़ो फाईले पेन्डिग है इनका निस्तारण 7 दिन में नही किया तो अनशन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में परिषद क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा यथा वृद्वावस्था पेन्शन, विधवा पेन्शन, विकलांग पेन्शन की सत्यापन नही होने की वजह से 1300 पेन्शनधारियों की रूकी हुई पेन्शन का अतिशीघ्र सत्यापन कर सम्पूर्ण पेन्शन एक मुश्त पेन्शनधारियों के खाते में डलवाने एंव शहर मे सड़कों पर घुम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर दूरस्थ स्थानों या गौशाला में छोडने की मांग रखी गयी। ज्ञापन के दौरान अनिल ईनाणी, छोटूसिहं शेखावत, हरीश ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, मुन्नालाल गुर्जर, बालकिशन भोई, सावन्तसिंह, पूरणसिंह, दिनेश गवारिया, रामचन्द्र माली, रेखा मून्दडा, रेशमा कहार, प्रतिक्षा, प्रीति सुखवाल, रमा शर्मा, दीपक शर्मा, दिनेश मूंदडा आदि उपस्थित थे।
 

Next Story