कांग्रेस राज में आमजन का जीना हुआ मुश्किल-आक्या

कांग्रेस राज में आमजन का जीना हुआ मुश्किल-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पंाच वर्षाे में भ्रष्टाचार, कुशासन, सांप्रदायिक दंगे, परीक्षाओं के पेपर लीक, महिलाओ व पिछड़ो के विरूद्ध बढ़ते अपराधो ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या नेे ग्राम विजयपुर में डेढ़ करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किये। विधायक आक्या ने कहां कि विजयपुर में गौरवपथ निर्माण के तहत 50 लाख राशि के सड़क निर्माण कार्य कराये गए है। विजयपुर मेे 120 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना से एक करोड़ 23 लाख की राशि स्वीकृत की गई। 969 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होने कहां कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनो में ग्राम मधुपुरिया का सम्पर्क अन्य गांवो से पूरी तरह कट जाता था जिससे ग्रामीणो को कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था लेकिन वर्तमान में पुलिया के निर्माण से ग्रामीणो की इस समस्या का समाधान हो गया है। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट की अध्यक्षता, कमलेश पुरोहित, प्रधान देवेन्द्र कंवर, भंवरसिंह, लक्ष्मणसिंह खोर, प्रवीणसिंह राठौड, भंवरलाल सालवी,  दिनेश धाकड़, दिनेश शर्मा ़के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इन विकास कार्याे के तहत ग्राम पंचायत विजयपुर क्षैत्र के ग्राम विजयपुर, मधुपुरिया, जवासिया, भोपतपुरा, धागलियो का खेड़ा व राजपुरिया में 12 खुला बरामदा कार्याे पर 39 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुर्दा घर निर्माण, एम्बुलेंस क्रय करना व ऑक्सीजन कन्सलेटर पर 12 लाख रूपये, समस्त ग्रामो में 13 सीसी सड़क निर्माण कार्याे पर 56 लाख रूपये, ग्रामो में टयूबवैल, बोर मोटर व जल प्रबन्धन कार्याे पर 10 लाख रूपये राशि के साथ ही अन्य विकास कार्याे के कुल डेढ़ करोड़ की राशि के विभिन्न कार्याे के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये। इस अवसर पर युवराजसिंह, लोकेन्द्रसिंह, बनवारीलाल माली, अरविन्द राजावत, राजेन्द्र पाराशर, शक्ति केंद्र संयोजक किरण सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष छोटुसिंह हाड़ा, कालुसिंह, नरेन्द्रसिंह जवासिया, घोसुण्डा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रोशनदेवी अहीर, किशन सुथार, मदन मूंदड़ा, गोपाल मुंदड़ा, मथरालाल जाट, संजय कुमार शर्मा, निरज कंजर, कालुसिंह केलजर, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, शिवसिंह हाड़ा, राजेन्द्र चौहान, राकेश तिवारी, बाबुलाल तेली, तेजसिंह नरूका, सत्यनारायण वैष्णव, मुकेश खटीक, रामेश्वर शर्मा, पप्पु शर्मा, रामरतन कुम्हार, देवप्रकाश शर्मा, हेमन्त तिवारी सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story