गर्मियों में आमजन को न हो पेयजल की समस्या, प्रभावी प्लान तैयार करें -सीईओ

गर्मियों में आमजन को न हो पेयजल की समस्या, प्रभावी प्लान तैयार करें -सीईओ
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुए आमजन को पीने के पानी की समस्या से परेशान नही होना पड़े उसके लिए पहले से ही उन इलाकों को चिन्हित करें जहां पानी की समस्या आने वाली है। वहाँ पर अतिशीघ्र जल जीवन मिशन अन्तर्गत नए नल संबंध जारी कर पानी देना सुनिश्चित करें। ये निर्देश जिला जल एवं स्वच्छता समिति की आयोजित डीडब्ल्युएसएम बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिह राठौड़ ने अपने कक्ष में आयोजित बैठक में दिए।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह ने बैठक में आए हुए जिला स्तरीय अधिकारियों व अधीनस्थ विभाग के कार्मिकों का स्वागत कर जिले में चल रही जल जीवन मिशन योजना से अवगत कराया। सीईओ ने जिले में चल रही जल जीवन मिशन योजना ब्लॉक देवगढ,भीम, रेलमगरा व कुंभलगढ़ की धीमी प्रगति को देखते हुए कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिले में लक्ष्य अनुरूप वंचित परिवारों के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्र व विधालय में भी हर घर नल संबंध करने के आवश्यक निर्देश दिए। गर्मी में पेयजल परिवहन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग कर आमजन को राहत देना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही 100 प्रतिशत हर घर जल संबंध गांवों को हर घर जल सटीर्फिकेशन करवाना, रोड कटिंग डिमांड नोट, व कौशल प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर भी प्रगति के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनील सनाढ्य, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल एसई महेन्द्र कुमार रेगर, संदीप जैन नोडल अधिकारी भू जल वैज्ञानिक, प्रतीक चौधरी अधिशासी अभियंता जल संग्रहण विभाग, कृषि विभाग अधिकारी, ज्योति रावत आईसीडीएस, लखन लाल मीणा, लोकेश सैनी, नवनीता माथुर अधिशासी अभियंता, आर.पी. जीनगर अधिशाषी अभियंता एवं तकनीकी सहायक, लोकेश वर्मा, धन्नालाल,शिवराज सिंह, तिलक गुर्जर, दीपेश चौधरी, राहुल जोशी सहायक अभियंता ज्योति प्रकाश, सद्दाम अली, भावना कुमावत, चाहत गोयल, देवेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता मुकेश माहेश्वरी, ओमप्रकाश, पुनित, आयुष शर्मा व प्रकाश खटीक उपस्थित रहे।

Next Story