बोर्ड गठन पर समाजजनंों ने जताया आभार
X
By - piyush mundra |12 Sept 2023 7:11 PM IST
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा श्री धरणीधर कल्याण बोर्ड का गठन करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए समाजजनों ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का स्वागत किया। धाकड़ समाज के प्रबुद्धजनों ने जाड़ावत का माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। इस दौरान भारत धाकड़, देवीलाल, गंगाराम, भंवरलाल, मुकेश, लादू लाल, शांतिलाल, गोपाल लाल, किशोर, प्रकाश, शोभालाल, मोहन लाल, देवीलाल, नरेश, नंदलाल,़ फुलचंद सहित धाकड़ समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
Next Story