श्रम योजनाओं के नाम पर ठगी की दें शिकायत, न आएं झांसे में

श्रम योजनाओं के नाम पर ठगी की दें शिकायत, न आएं झांसे में
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि  श्रम कल्याण अधिकारी के स्तर से भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण किया जा रहा है। योजनाओ में आवेदन, निस्तारण एवं हिताधिकारी को हितलाभ का भुगतान पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से दूरभाष पर कई व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया है कि अनजान व्यक्ति द्वारा स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने की एवज में राशि की मांग की जा रही है।
इस संबंध में उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय स्तर से ऐसे कोई फोन नहीं किए गए है ना ही कोई राशि की मांग की गई है। जनसामान्य इस तरह के बहकावे में ना आवे व ऐसी कोई घटना होने पर इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने में दे सकते है। मंडल की योजनाओं व विभाग से संबंधित जानकारी दूरभाष नम्बर 02952-222522 पर कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

Next Story