वाटर शेड में निविदाओं में अनियमितता की शिकायत, अति.निदेशक ने मांगी 3 दिन में रिपोर्ट

X
By - Bhilwara Halchal |29 Feb 2024 4:52 PM IST
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने भीलवाड़ा के वाटरशेड परियोजना के अधीक्षण अभियंता से निविदा में अनियमितता बरतने को लेकर तीन दिवस में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय आनंद सिंह ने वाटरशेड डाटा सेंटर भीलवाड़ा के प्रबंधक और अधीक्षण अभियंता से निविदा 6,7,9, 12व 13 में निविदादाता रामपाल शर्मा द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुएअपील की गई इस अपील को स्वीकार करते हुए 3 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निविदाओ में अनियमितता बरतते हुए पत्र को निविदा कार्य आदेश जारी कर दिया।
Next Story