सभापति पर भ्रष्टाचार और निर्दलीय पार्षदों पर 35-35 लाख लेने की फर्जी शिकायत व हस्ताक्षर को लेकर एएसपी से शिकायत, कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। नगर परिषद सभापति पर भ्रष्टाचार और निर्दलीय पार्षदों पर सभापति से 35-35 लाख रुपये लेने के आरोप लगाकर फर्जी शिकायत तैयार करने और फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला तुल पकडऩे लगा है। गुरुवार को करीब डेढ़ दर्जन निर्दलीय पार्षदों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा को शिकायत देकर पोस्ट वायरल कर निर्दलीय पार्षदों को बदनाम करने की नियत से फर्जी शिकायत और फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एएसपी ने उन्हें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
निर्दलीय पार्षदों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहरा को दी शिकायत में बताया कि परिवादी, नगर परिषद, भीलवाड़ा से निर्दलीय पद से निर्वाचित पार्षद है। उन्हें 30 अगस्त को सोशल मिडिया फेसबुक व वाट्सअप आदि पर राजेश सिंह सिसोदिया निवासी कांवाखेड़ा ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमे लिखा गया कि- मेरे निवास स्थान पर डाक से पत्र प्राप्त हुआ, भीलवाड़ा शहर को लेकर सभापति के बारे में ।
यह वह कथित पत्र जिसको लेकर हुआ हंगामा
पत्र , जे.पी. नढा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नई दिल्ली से संबधित होकर भाजपा सभापति भीलवाड़ा द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध मे है। इस पत्र में परिवादी निर्दलीय पार्षदों की छवि को धूमिल कर बदनाम करने व मानहानि कारित करने की नियत से निर्दलीय पार्षद द्वारा 35-35 लाख रूपये सभापति से लेने के मिथ्या व झूठे आक्षेप लगा रखे थे, जिसमे कई व्यक्तियो के हस्ताक्षर भी हो रखे थे। निर्दलीय पार्षदों ने शिकायत में कहा कि जब उनके द्वारा पता किया तो पता चला कि राजेश सिंह सिसोदिया जो कि नगर परिषद, भीलवाड़ा के वार्ड नम्बर 25 का भाजपा पार्षद है, जिसके द्वारा अन्य के साथ मिलकर निर्दलीय पार्षदों की छवि को धूमिल,बदनाम और मानहानि करने की नियत से फर्जी एवं झूठी शिकायत तैयार कर उस पर लोगों के साथ ही कुछ निर्दलीय पार्षदों के फर्जी हस्ताक्षर कर इलेक्ट्रोनिक उपकरणो का दुरूपयोग करते हुए सोशल मिडिया पर वायरल किया है । शिकायत में उक्त पार्षद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। निर्दलीय पार्षदों का कहना है कि एएसपी ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
शिकायत, वार्ड 35 के निर्दलीय पार्षद कैलाश मुंदडा, वार्ड 13 के नरेश जाट, वार्ड 61 के शांतिलाल डाड, वार्ड 60 की रेखापुरी, 52 के सुनील खोईवाल, 48 के सागर पांडे, 62 के ओमप्रकाश पाराशर, 8 की संतोष कंवर, 20 के राजेंद्र पोरवाल, 41 की आशादेवी और वार्ड 17 के जगदीश भाटी सहित करीब डेढ़ दर्जन पार्षदों ने एएसपी को दी।