स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

निम्बाहेड़ा हलचल।।
भारतीय जैन संगठना निम्बाहेड़ा द्वारा जिन कुशलसुरी जैन दादावाड़ी परिसर में वण्डर सीमेंट लि. के सहयोग से दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला का समापन समारोह भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेएस के प्रांतीय महामंत्री श्याम नागोरी, बीजेएस महामंत्री उदयपुर भूपेंदर गजावत, बीजेएस मंत्री उदयपुर संदीप कावड़िया उपस्थित रहे।
बीजेएस संरक्षक व पूर्व विधायक अशोक नवलखा, अध्यक्ष वीरेश चपलोत आदि सदस्यो ने अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत, अभिनन्दन किया।
स्मार्ट गर्ल हेड मुकेश बम के अनुसार कार्यक्रम में लगभग में 72 बच्चियों ने दो दिवसीय कार्यशाला में अपना पंजीयन करवाया, जिन्हें दो दिन तक इस कार्यशाला में वीरेंद्र महात्मा, मास्टर ट्रेनर द्वारा हृदयस्पर्शी प्रशिक्षण देकर उन्हें छह अलग-अलग सत्र के विषयों के बारे में समझाया गया, जिसमें आत्म सुरक्षा, संवाद एवं रिश्ते, स्व जागरूकता, मासिक धर्म चयन और निर्णय जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर अलग-अलग तरह से समझाया गया।
सत्र के समापन के दिन अभिभावकों का एक सेशन अलग से आयोजित किया गया, जिसमें सभी बच्चियों के माता-पिता को आमंत्रित किया गया एवं उनको बच्चियों के प्रति चयन एवं निर्णय एवं उनको अलग अलग तरीके से बच्चों की बात सुनने एवं समझने के तरीकों को सिखाया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत के अपने उद्बोधन में भारतीय जैन संगठना निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसी तरह के आयोजन करने के लिए प्रेरणा दी गई।
महामंत्री सिद्धराज सिंघवी के अनुसार समापन समारोह में प्रतिभागी सुप्रिया चपलोत, आर्ची जैन, सिद्धि जैन, मोक्शा डोसी, नेहल नागोरी, आकृति चपलोत आदि बच्चियों ने अपने भाव और जो दो दिवसीय कार्यशाला में सीखा उसके बारे में बताया साथ ही साथ कुछ अभिभावकों द्वारा भी अपने एक्सपीरियंस सबके साथ साझा किए और वहां पर एक ऐसा माहौल बन गया कि सभी की आंखें नम हो गई और सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में वंडर, बाड़ी प्रतापगढ़, मंदसौर की बच्चियों ने भी भाग लिया। सभी बच्चियों को भारतीय जैन संगठन द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) के अध्यक्ष अखिलेश जैन व साई सिद्धार्थ स्कूल के प्रमुख पवन घीया का भी बहुमान किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी का अल्पाहार भी भारतीय जैन संघटना परिवार द्वारा आयोजित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का सुंदर संचालन संयोजिका शिल्पा बोड़ाना ने किया। राष्ट्रगान के पश्चात कोषाध्यक्ष प्रकाश चेलावत ने आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में बीजेएस परिवार के सुशील लोढा, संजय सुराणा, सतीश बाबेल, अतुल सेठिया, विरेन्द्र मारू, देवन्द्र सालेचा, अजय सिंघवी, मनीष ढेलावत, रोहित नागोरी, विमल कोठारी, सत्यमेव सेठिया, गजेंद्र नवलखा, प्रवीण सिंघवी, मनीष सिंघवी, महावीर सिंघवी, अमन मेहता, कुलदीप नाहर, दीपक बोड़ाना, कमलेश दुग्गड़, दिलीप मोदी, राजकुमार सिंघवी, प्रवीण महात्मा, राकेश चपलोत, नीलेश सहलोत, हरमेश सिंघवी, लोकेश राठौड़, अमन छाजेड़, राजेश रांका, नरेंद्र जैन, अमित जैन, सुमन बोड़ाना, विजय चपलोत, बलवीर सिंह नाहर, कुलदीप चपलोत, पवन जैन, पंकज पारख, भरत चोपड़ा ने सपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहभागिता की व उत्साहवर्धन किया।