महात्मा गांधी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने की भुगतान दिलाने की मांग, कलेक्टर और उपश्रम आयुक्त को दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा बीएचएन। महात्मा गांधी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने समय पर भुगतान कराने, ईएसआई एंव पीएफ समय पर जमा करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और उप श्रम आयुक्त को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाडा में कम्प्युटर आपरेटर मेनपावर सप्लाई का ठेका मेसर्स कल्याणी लेबर सप्लायर्स 229 ए अम्बामाता हरिजन बस्ती उदयपुर द्वारा माह जुलाई 2023 से ले रखा है । इस फर्म के द्वारा कम्प्युटर आपरेटर का माह जुलाई 2023 से 31 दिसम्बर के भुगतान में से माह जुलाई 2023 व नवम्बर 2023 का भुगतान आज तक नहीं किया गया है । कम्प्युटर ऑपरेटर का माह जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 तक का पी.एफ. एंव ईएसआई भी जमा नही करवाया गया । श्रम विभाग के आदेश न्यूनतम मजदूरी 26 रूपये प्रतिदिन 1 जनवरी 2023 से बढ़ाई गई, जिसका नोटिफिकेशन का ठेकेदार द्वारा बढाया गया वेतन एंव एरियर आज तक नही मिला है । आज के महगांई के जमाने में ऐसे 3-3 माह का वेतन रोकने से अल्प वेतन भोगी कर्मचारी परेशानी में है।
ऑपरेटर्स ने ज्ञापन में महात्मा गांधी चिकित्साल के समस्त कम्प्युटर आपरेटर को भुगतान समय पर करवाने के लिए ठेकेदार का पाबन्द करने और पिछले महिनो का पी.एफ. एंव ईएसआई का भुगतान भी कर्मचारियो के खाते में जमा करावाने की गुहार की है। ज्ञापन देने वालों में अरूण खोईवाल, रवि खटीक, सोनू जीनगर, पवन सेन, राधेश्याम, सुरेश, नरेश, सीमा सिम्पी, अल्ताफ, देवी लाल, गोपाल, जाग्रती, प्रेमलता, मीना, हर्षिता, टीना, नीलम, विजय, प्रहलाद, पूजा, किशन, सूरज, महेन्द्र, पवन, देवी लाल, दिव्या, दिपक शामिल हैं।