बाल संरक्षण हेतु सभी विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाए ठोस कार्यवाही-मेघवाल
चित्तौड़गढ़। बालको की भिक्षावृत्ति व नशावृत्ति में लिप्तता पाये जाने, अपराधों को करने से बचाने हेतु जागरूक करने एवं बालकों से संबंधित मुख्य समस्याओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों व संबंधित विभागों से ठोस कार्यवाही करने के संबंध में शनिवार को जिले के विशेष किशोर पुलिस इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजीव मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले की विशेष किशोर पुलिस इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेघवाल की अध्यक्षता में अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ शाहना खानम के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित की गई। मेघवाल द्वारा जिले में बालकों से संबंधित मुख्य समस्याओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों, बाल अधिकारिता विभाग तथा बाल कल्याण समिति सदस्यों से चर्चा कर पुलिस अधिकारियों व संबंधित विभागों से ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने भिक्षावृति में लिप्त बालकों के पुर्नवास के लिए प्रयासों पर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जिले में बाल नशावृति की रोकथाम तथा बालकों को संभावित अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता गतिविधियों के संबंध में शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों के द्वारा संयुक्त प्रयासो के लिए संज्ञान में आए मामलों में ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में जिले के सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों सहित बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर प्रशिक्षण, बाल अधिकारिता विभाग के सलाहकार गोविन्द बेनिवाल द्वारा उपलब्ध कराया गया। उन्होने उपस्थित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को विधि के उल्ल्घनकर्ता बालकों तथा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के संबंध में अनुसंधान प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न प्रपत्रों के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में बालकों से संबंधित अपराधों के मामलों में आने वाली मुख्य समस्याओं के बारे में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत द्वारा रेंज पुलिस उदयपुर तथा युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में सचालित किए जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम अंतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी देते हुए साप्ताहिक रूप से थाना क्षेत्र के विद्यालयों में वत्सल वार्ताओं के आयोजन के लिए सुझाव उपलब्ध कराए। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका द्वारा जिले के सभी विभागों के सुयक्त तत्वावधान में जिला विशेष अभियान के संचालन में आयोग सदस्य को अवगत कराया गया तथा वर्तमान समय तक की गई गतिविधियों तथा जिले में बालिका सुरक्षा तथा नशावृति की रोकथाम के लिए कार्ययोजना की अनुपालना में आयोग से सहयोग के लिए निवेदन किया गया। कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चन्द्र प्रकाश जीनगर, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के प्रभारी पुलिस निरीक्षक रूपसिंह तथा पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों सहित महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश कॉम्बेट, आकाश उपाध्याय, भरत खोखर आदि उपस्थित थे।