प्रशासनिक विभागों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श आयोजित

प्रशासनिक विभागों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श आयोजित
X

 

 

चित्तौड़गढ़,   राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के तहत प्रशासनिक विभागों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने राज्य सरकार द्वारा कार्मिकों के हितों में किए गए कार्यां की पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। 

इसके पश्चात् कार्मिकों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने कहा कि आप जो भी सुझाव दिए हैं उन्हें संकलित कर इसमें प्राप्त उपयोगी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को विभाग से संबंधित मिशन 2030 दस्तावेज में शामिल किया जाएगा तथा इन हितधारक परामर्श गतिविधियों की फोटो एवं वीडियों संबंधित विभाग को भिजवाई जाएगी।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी

एवं कार्मिक मौजूद थे।

Next Story