बाफना नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित
भीलवाड़ा । नासिक में विराजित गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि आदि ठाणा 2 के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सेंवा, साधना, संगठन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भीलवाड़ा जैन संस्कार महिला मंच की शाखा मंत्री किरण बाफना को राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्षा शकुंतला बोहरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश पुनमिया, कोषाध्यक्ष गिरीश ओसत्वाल के द्वारा नारी रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया कि श्रीमती बापना विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र मै अपनी विशिष्ठ भूमिका का निर्वहन कर रही है। जैन संस्कार प्रांतीय शाखा अध्यक्ष राकेश तातेड़, मंत्री धर्मचंद बाफना, कोषाध्यक्ष सुनील टिकलिया, मनीष बंब, पियूष खमेसरा, जितेश चपलोत, भीलवाडा़ शाखा अध्यक्ष दिनेश खरवड, मंत्री महावीर चौधरी ,कोषाध्यक्ष मुकेश रांका एवं मंच के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।