कांग्रेस कमेटी ने मनाया 77 व स्वतंत्रता दिवस

कांग्रेस कमेटी ने मनाया 77 व स्वतंत्रता दिवस
X

जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चितौड़गढ़ कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्र-गान ‘जन-गण-मन’ का गायन हुआ। सहकारिता मंत्री आंजना ने तमाम स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद सैनानियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान देश भुला नहीं सकता है. कांग्रेस के नेताओं के बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. कुछ लोग आजादी के वीरों की इस शहादत को नकारने का प्रयास कर रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चोधरी में कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल अमर शहीदों को याद किया गया।जिला अध्यक्ष अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो स्वतंत्र भारत देख रहे हैं ।इसके लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा,वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विक्रम जाट, बिसुका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, करण सिंह सांखला,कैलाश पंवार, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ,ललित बोरीवाल,दिलीप नेभनानी,रमेश नाथ योगी,सुमन्त सुहालका,बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान, विजय चौधरी, अहसान पठान, राजेश सोनी, लोकेश जाट, नवरतन जीनगर सहित नगर परिषद पार्षदगण एवं कांग्रेसजन मौजुद रहे।

Next Story