लॉरेंस गैंग से कांग्रेस विधायक को धमकी, जानिए सचिन पायलट गुट कौन हैं ये खास नेता

लॉरेंस गैंग से कांग्रेस विधायक को धमकी, जानिए सचिन पायलट गुट कौन हैं ये खास नेता
X

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के लाडनूं से आने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को लॉरेंस विश्वोई गैंग की ने जान से मारने की धमकी दी है। विधायक मुकेश भाकर को 3 अप्रैल की देर रात फोन पर धमकी मिली, तब वह बाहर थे। लौटने पर नागौर पुलिस और एसपी को शिकायत दी, लेकिन उनकी सुरक्षा में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

नागौर के लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। पायलट समर्थक विधायक को यह धमकी 3 अप्रैल की रात 11 बजे मिली थी। विधायक भाकर के नम्बर पर दो-अलग अलग नम्बरों से फोन आए,  धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद विधायक भाकर ने नागौर ज़िला पुलिस अधीक्षक को फोन पर मिली धमकी की जानकारी दी। 3 अप्रैल को विधायक भाकर निजी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो 7 अप्रैल को लाडनूं आकर विधायक ने रोहित गोदारा के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया।



नागौर पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल नम्बरों की तफ्तीश में जुटीं 
इस पूरे मामले को लेकर लाडनूं थाना पुलिस ने बताया कि विधायक मुकेश भाकर को फोन पर धमकी की शिकायत मिलने के बाद रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन नम्बरों से विधायक को मोबाइल कॉल आया, उनकी जांच की जा रही हैं। फिलहाल दोनों ही नम्बर बंद हैं। संभावना है कि धमकी देने वाले बदमाश ने इंटरनेशनल कॉल का इस्तेमाल करके फोन किया हो। लेकिन विधायक की सुरक्षा में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। नागौर पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल नम्बरों की तफ्तीश में जुटी हैं। 

लॉरेंस विश्नोई खुलेआम बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी दे चुका धमकी 
जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के अपराध का नेटवर्क देश-विदेश तक फैला है। विश्नोई ने पिछले दिनों जेल से अपने कुछ वीडियो जारी किए थे। साथ ही वह एक टीवी चैनल के साथ वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू में भी जुड़ गया था।  इंटरव्यू में लॉरेंस ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढाई गई है। जोधपुर के कांकाणी में काले हिरण और चिंकारा शिकार मामले में वह सलमान खान से सार्वजनिक रूप से और विश्नोई समाज से माफी मांगने की मांग कर चुका है।  लॉरेंस ने कहा था कि अगर सलमान खान ने उसके समाज से माफी मांग ली, तो वह उसे छोड़ देगा, वरना वह उसे सबक सिखाकर रहेगा।

Next Story