छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची में कांग्रेस ने 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची आ गई है, इस सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 17 नए चेहरों को जगह दी गई है। वहीं, 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की है। इस तरह पार्टी अब तक 90 में से 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है और अब सिर्फ सात सीटों के लिए नाम घोषित होना बाकी रह गया है। कांग्रेस ने दूसरी सूची में 10 विधायकों को दोबारा मैदान में नहीं उतारा है। यह स्थान हैं मनेंद्रगढ़, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लैलूंगा, पाली तानाखार, बिलाईगढ़ धरसीवा, रायपुर ग्रामीण, अहिवारा और जगदलपुर।
एक तरफ जहां 10 विधायकों की टिकट काटे गए हैं। वहीं, पार्टी ने 17 नए चेहरों को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की पहली सूची में जहां आठ विधायकों के टिकट काटे गए थे, वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों की टिकट काटे गए हैं।
कुल मिलाकर राज्य में अब तक घोषित हुई सीटों में से 18 विधायकों के टिकट काटे जा चुके हैं, राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है। 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होना है। 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।