कांग्रेस ने बदला अपना संविधान: मिलेगी सिर्फ पार्टी की डिजिटल सदस्यता, CWC में महिला-युवाओं समेत इन्हें आरक्षण
छत्तीसगढ़ में जारी कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में पार्टी संविधान में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत अब कांग्रेस में सिर्फ डिजिटल तौर पर सदस्यता दी जाएगी और डिजिटल रिकॉर्ड ही रखे जाएंगे। इसके अलावा पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण का एलान किया गया है। इसी के साथ कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की संख्या में भी इजाफा करने का फैसला हुआ है। अब इसके सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है।इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिवेशन को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में चारो तरफ नफरत का माहौल। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम सभी उस गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे हैं, जिसे- महात्मा गांधी जी, पंडित नेहरू जी, सुभाष चंद्र बोस जी, सरदार पटेल जी, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी, सरोजिनी नायडू जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने अपने समर्पण से सींचा है।
हमें मौजूदा शासन से साहस और जोश के साथ लड़ना होगा - कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी का ऐलान
अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "जो कुछ भी मैंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और यूपीए सरकार के दौरान किया उसके बारे अधिवेशन में आज जो कुछ भी कहा गया, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं।"
सोनिया गांधी ने कहा, "कई तरह से आज की स्थिति मुझे उस समय की याद दिलाती है जब मैंने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया था, जबकि अब हमें कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी और अपने देश के प्रति हम सभी की विशेष जिम्मेदारी है। कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है। हम वह वाहन हैं, जिसके माध्यम से भारत के लोग स्वतंत्रता और समता और न्याय के लिए लड़ते हैं। इसलिए आगे का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन मेरा अनुभव और समृद्ध इतिहास मुझे बताता है कि जीत हमारी ही होगी।"
प्रियंका गांधी का हुआ जोरदार स्वागत
कांग्रेस पार्टी का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायपुर पहुंची। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
कांग्रेस संविधान में किए ये 6 बड़े संशोधन:
सामाजिक न्याय की क्रांति का आगाज– देश की जरूरत के हिसाब से कांग्रेस ने अपने आप को बदला है। कमेटी ने अनुमोदन किया है कि एससी/एसटी, आदिवासी, पिछड़ों आदि के लिए 50 फीसदी आरक्षण पार्टी के पदों पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए 50 साल से कम के युवा और महिलाओं की भागीदारी (50 फीसदी में भी, और बाकी 50 फीसदी में भी डिजिटल सदस्यता)
1 जनवरी 2025 से पेपर मेंबरशिप नहीं होगी। सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप संगठन के तौर पर नया रचनात्मक कदम।
बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी, इंटरमीडियए कमेटी, मंडल कमेटी, जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी, यह इकाइयां होंगी।
प्रगतिशील तरीके से बदलाव – थर्ड जेंडर को जगह – पिता के नाम के साथ मां का नाम भी लिखा जाएगा और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा।
राजीव जी ने पंचायती राज का सपना देखा और लागू किया – पंचायती निकायों के स्थानीय निकायों के – ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर सभी समितियों में सदस्यों में नगरपालिका और कार्पोरेशन – ब्लॉक कमेटी के सदस्य होंगे।
सदस्यता से सशक्तिकरण की तरफ– 8 पीसीसी पर एक एआईसीसी– अब 6 पीसीसी पर एक एआईसीसी मेंबर– 1240 से बढ़कर 1653 होगी संख्या, कार्यसमिति में भी अब 23 – 2 थी, तो अब कार्यसमिति में 35 सदस्य होंगे. 50 फीसदी एससी एसटी ओबीसी, महिला और अल्पसंख्यक होंगे। कांग्रेस के पीएम, पूर्व पीएम, कांग्रेस अध्यक्ष, संसद में नेता, संसदीय दल के नेता कार्यसमिति के सदस्य होंगे।