जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर राज्य में फिर बन रही है कांग्रेस सरकार- दूधाती
चित्तौडग़ढ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त चित्तौडग़ढ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक प्रताप भाई दूधाती ने आज स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अतिआवश्यक बैठक ली। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षक दुधाती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं विधानसभावार अलग से दावेदारों एवं उनके समर्थकों से चर्चा कर कार्यकर्ता से आने वाले चुनावों के लिए फीडबैक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए, उन्होंने ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रा’य में वापस कांग्रेस की सरकार बनेगी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने देश के आमजन को गुमराह किया है और देश को गुजरात मॉडल का नकली नाम देकर पूरे देश के आमजन को धोखा दिया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने की। बैठक में रा’य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं चित्तौडगढ़़ जिले के प्रभारी लालसिंह झाला, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जगदीश राज श्रीमाली, असरार अहमद, सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, आनंदी राम खटीक, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पीसीसी सचिव हनुमंत सिंह बोहड़ा, रणजीत लोठ, नारायण मेनारिया, ललित बोरीवाल, सेवादल के मोहन गाडरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल आदि मंचासीन थे।