राजनीति में अब फ्रंट फुट पर खेलेगी कांग्रेस यह बनाया प्लान

राजनीति में अब फ्रंट फुट पर खेलेगी कांग्रेस यह बनाया प्लान
X

कांग्रेस में आने वाले विधानसभा से लेकर लोकसभा के चुनाव में फ्रंट फुट पर खेलने के लिए 'गारंटी वाली योजना' का मेगा प्लान बनाया है। इस योजना के मुताबिक, कांग्रेस अब हर राज्य में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तरह उन योजनाओं को चुनाव में सबसे आगे रखने जा रही है, जिसके चलते राज्यों में सरकार बनी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी बड़े नेता अगले कुछ महीनो में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसी ही 'गारंटी वाली योजनाओं' के माध्यम से जनता के सामने रूबरू होने जा रहे हैं। इसी हफ्ते कांग्रेस मुख्यालय में हुई एक बड़ी बैठक में इस बात पर मोहर लगी की गारंटी वाली योजनाओं के माध्यम से सभी नेता जनता के बीच में जाकर न सिर्फ उनको इस बात से अवगत कराए, बल्कि कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में देश के लिए क्या किया इसको भी बताने के लिए कहा गया है। तेलंगाना से इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर दी।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में आयोजित एक रैली के दौरान जिस तरह से भाषण दिया वह बताता है कि कांग्रेस की आने वाले चुनाव में क्या रणनीति है। दरसल तेलंगाना में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में सबसे ज्यादा जोर दो बातों पर दिया गया। पहले तो उन 'गारंटी वाली योजनाओं' का जिक्र था। जिसके चलते कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अपनी सरकार बनाई। 

 

दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बीते 50 सालों से ज्यादा के दौरान कांग्रेस के शासन में देश को क्या-क्या मिला, इसका पूरा ब्योरा उन्होंने अपने भाषण के दौरान तेलंगाना की जनता के सामने रखा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में अपने भाषण के दौरान कहां की कांग्रेस की गारंटी वाली योजनाओं को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जमीन पर उतर जा रहा है। वह कहते हैं कि सरकार बनने से पहले उनके नेताओं ने जो गारंटी दी थी वह गारंटी है हकीकत में बदल रही है। उन्होंने तेलंगाना के लोगों से भी कई तरह के गारंटी वाली योजनाओं के वादे किए।

मल्लिकार्जुन खरगे के पूरे भाषण को सुनकर उसका पूरा एनालिसिस करने वाले राजनीतिक विश्लेषक सुधीर चंदेल कहते हैं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण से एक बात तो पता चल रही है कि वह आने वाले दिनों में किन मुद्दों पर सियासी मैदान में उतरने वाले हैं। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से कांग्रेस के ऊपर अपने शासनकाल में कुछ भी काम न करने के आरोप लगा रही है अब उसका ऐसी भीड़ भाड़ वाली रैलियों और जनसभाओं में काउंटर करने का कांग्रेस ने पूरा खाता तैयार कर दिया है। 

तेलंगाना की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण में महत्वपूर्ण बात यह नजर आई कि कैसे आजादी के बाद से 2014 तक कांग्रेस की सरकारों ने देश की दशा और दिशा तय करने के लिए बड़े-बड़े संस्थानों की स्थापना से लेकर लोगों की बेहतर जिंदगी के लिए काम किए, उसका पूरा जिक्र था। इसके अलावा कांग्रेस के पास अब हाल में ही जीते दो राज्य हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में लागू की गई गारंटी वाली योजनाओं का पूरा रिपोर्ट कार्ड भी है। इसको भी बाकायदा कांग्रेस अपनी रणनीति के मुताबिक हर बड़े नेता की रैली जनसभाओं के माध्यम से पेश करने वाली है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुछ समय में कांग्रेस अपनी बड़ी-बड़ी रैलियां में और बड़े नेताओं के माध्यम से इस बात का प्रचार प्रसार तो कर ही रही है कि उन्होंने अपने शासनकाल में क्या किया है। राजनीतिक विश्लेषण सुधीर चंदेल कहते हैं कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बीते कुछ दिनों में जिस तरह से कांग्रेस राज्य की उपलब्धियां गिनानी शुरू की है उसे पता चलता है कि आने वाले चुनाव में किस रणनीति के तहत सियासी मैदान में उतरने जा रहे हैं। 
विज्ञापन


वह कहते हैं कि सिर्फ हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की नहीं बल्कि कांग्रेस ने अपने राजस्थान मॉडल को भी देश के अलग-अलग राज्यों में प्रचारित और प्रसारित करना शुरू कर दिया है। पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि कांग्रेस की योजना यही है कि अगर भाजपा ऐसे मुद्दों पर उनको घेर रही है तो इन मुद्दों की असलियत बता कर जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी की रणनीति को एक्सपोज किया जाए। 

पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने आगामी चुनाव की रणनीति के लिए पिछले मंगलवार को एक बड़ी बैठक की थी। सूत्रों का कहना है की बैठक में तय हुआ था कि कांग्रेस शासित राज्यों की गारंटी वाली योजनाओं का सब जगह प्रचार और प्रसार किया जाए। जिन योजनाओं को कांग्रेस ने चुनाव से पहले राज्यों में वादे के तौर पर रखा था उनमें से अब योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। इसका देश के अलग-अलग राज्यों में जनता के सामने रखने की रणनीति बनाई गई थी। 

इस बैठक में शामिल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी प्रदेश जिला ब्लाक और नगर कमेटियों के माध्यम से कांग्रेस की उपलब्धियां समेत किए गए वादों को जमीन पर उतारने का पूरा खाता जनता के सामने रखा जाएगा। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी समेत राज्य प्रभारी माणिक राव ठाकरे और प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी शामिल थे। इस दौरान तेलंगाना में भी दी जाने वाली गारंटीयों को लेकर चर्चा की गई थी।

Next Story