कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद घिरीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत

कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद घिरीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत
X

कांग्रेस नेता और राष्ट्रीप प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े एक पोस्ट को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भाजपा का मंडी से लोकसभा टिकट पाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित टिप्पणी और पोस्टरबाजी की है। हालांकि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का दावा है कि उनके नाम से सोशल मीडिया में कई पैरोडी अकाउंट हैं, जिससे ऐसी घिनौनी हरकत की गई है।इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट मामले पर चुनाव आयोग को एक पत्र लिखेगा।  


मेरे नाम पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जो लोग मेरे बेहद करीब रहे हैं या मेरे साथ काम किया है, उन्हें पता है कि मैं किसी भी महिला के लिए ऐसा विवादित बयान नहीं दे सकती हूं। उन्होंने पोस्ट में दावा किया है मेरे नाम से कई पैरोडी अकाउंट बनाए गए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अभी पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे नाम के कई पैरोडी अकाउंट चल रहे हैं, जिनका दुरुपयोग फर्जी पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि @Supriyaparody नाम से एक अकाउंट चलाया जा रहा है, जहां से कुछ अराजक तत्वों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि मैंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है। 


महिला होकर महिला पर सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र बयान- शाइना
भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि आखिर पेशेवर महिलाएं राजनीति में क्यों नहीं आ सकती हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसी धारणाएं क्यों हैं कि फिल्म बिरादरी या फैशन बिरादरी से कोई व्यक्ति राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं है। सुप्रिया श्रीनेत एक महिला होने के बावजूद दूसरी महिला पर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। अब समय आ गया है कि पुरुष और महिलाएं समान रूप से स्पष्ट रूप से बोलें क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारी मूल योग्यता के आधार पर हमारा मूल्यांकन किया जाए। 

समय आ गया रूढ़िवादिता से लड़ने का- शाइना
भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि कंगना रनौत एक महिला के रूप में भारत के नागरिक को सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने का अधिकार है और मतदाता को यह तय करने दें कि वह उनके लिए काम करने के लिए यहां है या नहीं। यह आपके लिए नहीं है कि आप निर्णय पर बैठे रहें और उसका चरित्र हनन करें। हम कंगना जी का स्वागत करते हैं क्योंकि ये इसी प्रकार के हैं जिन पेशेवरों ने राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। भाजपा नेता शाइना एनसी कहा कि अब समय आ गया है कि हम रूढ़िवादिता से लड़ें। अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत की भावना के साथ कंगना रनौत ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। 


गौरतलब है कि भाजपा ने बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने चुनावी मैदान में आता है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इस बीच, कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रही है। 

Next Story