कांग्रेस नेता ने मुंह पर पोत ली कालिख

कांग्रेस नेता ने मुंह पर पोत ली कालिख
X

ग्वालियर,  पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने चुनाव से पहले दावा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की 50 से अधिक सीटें आती हैं, तो वे राजभवन के सामने अपने हाथ से मुंह काला कर लेंगे। । बरैया से पहले किसान मोर्चा के महामंत्री योगेश दंडौतिया ने बुधवार को होटल सेंटर में मीडिया को बुलाकर अपना मुंह स्याही निकालकर काला कर लिया।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे गुरुवार को अपने साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर बरैया का समर्थन करेंगे। फूल सिंह बरैया ने अपने वादे के अनुसार सात दिसंबर को भोपाल में अपने हाथों से मुंह काला करने की बात कही है।

कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों ने बुधवार को दो बजे के लगभग काल कर बरैया के मुंह काला संबंधी विषय पर चर्चा करने के लिए मीडिया को बुलाया था।

मीडिया से चर्चा के दौरान योगेश दंडौतिया ने अचानक अपनी जेब से स्याही निकालकर मुंह पर लगा ली। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अनुसूचित वर्ग का शोषण कर रही है।

फूल सिंह बरैया को अपने वादे के अनुसार मुंह काला करने की जरूरत नहीं है। अगर मुंह काला करने का वचन पूरा ही करना है तो वे अपना मुंह काला कर इस वचन को पूरा करते हैं। इस अवसर पर राजेंद्र तोमर मौजूद थे।

Next Story