कॉंग्रेस की बैठक आयोजित
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दोपहर 3 बजे सघन क्षेत्र विकास समिति राजनगर में आगामी लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु राजसमंद लोकसभा प्रभारी पर्यवेशक भजनलाल जाटव (पूर्व कैबिनेट मंत्री) , इंद्रा मीणा (विधायक ,बामनवास ) के मुख्य अतिथि एवं ज़िलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं पूर्व ज़िला प्रमुख नारायणसिंह भाटी , योगेन्द्र सिंह परमार के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों पर विस्तार से सामूहिक चर्चा की गईं
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा की केंद्र की नीतियों से जनता त्रस्त है देश में बड़ती महंगाई बेरोज़गारी से हाल बुरा है इसलिए लोकसभा चुनावों जीतने के लिए भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म का सहारा लेने कोसीस कर रही है लेकिन जनता जनार्दन है लोकसभा चुनाव में 10 सालो का हिसाब लेगी जबकि कॉंग्रेस के शासन में जनता खुशहाल थी ।
बैठक में विधायक बामनवास इंद्रा मीणा ने कहा की भाजपा ने राजस्थान में सरकार बदलते ही कॉंग्रेस की गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया है कई विधायक अभी तक दिल्ली से आने वाली पर्ची का इंतज़ार कर रहे है तो कोई बंगले के इंतज़ार कर रहे है इसलिए जनता ने हाल ही में हुए उपचुनाव में चुनाव जीतने से पहले बने मंत्री को हरा कर कॉंग्रेस उम्मीदवार को जिताया और आने वाली लोकसभा में भाजपा का सूपड़ा साफ़ करेगी ।
ज़िलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा की लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता गिले सिकवे भूल कर पूरी ऊर्जा से मज़बूती से अपने बूथ को जिताने में जुट जाये ।
इस मोके पर पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी सभापति अशोक टाक ,प्रधान आदित्यप्रताप सिंह ,उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, उपप्रधान वैभवराज सिंह चौहान, महामंत्री गोविंद सनाढ़्य, ज़िला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा,बालूलाल गुर्जर युवा नेता कार्तिक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष माधवलाल अहीर शंकरलाल जाट, केसर सिंह ,राजेश गुर्जर, ज़िप्स लेहरुलाल अहीर ,महिला ज़िलाध्यक्ष राजकुमारी पालीवाल ,पूर्व युवा अध्यक्ष मनीषसिंह राठौड़,एसी ज़िलाध्यक्ष परसराम पोडवाड़,नाथद्वारा नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी ,हिमानी नंदवाना, उपाध्यक्ष नानालाल सर्दूल, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश साहू ,मण्डल अध्यक्ष भूरालाल कुमावत ,पार्षद हिम्मत किर, प्रमोद रेगर, नारायण सुथर ,युवानेता अजय सिंह ,शशिकांत भारद्वाज,अध्यक्ष सुरेश चन्द्र रेगर, ख़ूमसिंह मुँड़ावात, सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ज़िला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने किया ।