रामलीला मैदान में 27 मार्च को आयोजित होने वाली कांग्रेस की रैली स्थगित

रामलीला मैदान में 27 मार्च को आयोजित होने वाली कांग्रेस की रैली स्थगित
X

चित्तौड़गढ़।।।राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में मोदी सरकार की तानाशाही के विरुद्ध कांग्रेस की देश व्यापी रैली स्थगित हुई है राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक में नई रणनीति के तहत 27 मार्च दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली रैली को स्थगित किया गया है। 

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण दोनों ब्लॉक अध्यक्षगण मंडल अध्यक्षगण एवं कार्यकर्तागण को इस रैली के स्थगित होने की सूचना देने के साथ ही आगामी दिनों में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की ओर से होने वाले किसी भी प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए तैयार रहने के निर्देशित कर 26 मार्च दिल्ली के लिए रवानगी की तैयारी को स्थगित करने का निर्देश दिया है।

Next Story