कांग्रेस ने कहा-हमारे पास खर्च करने के पैसे नहीं, खातों पर लगा दी है रोक
लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और देश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि उसके पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को संकेत दिए कि पार्टी के पास पैसे की कमी है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोगों द्वारा दिया गया चंदा जिन बैंक खातों में जमा किया गया था, उनपर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. इसके साथ खरगे ने कहा कि कलबुर्गी (गुलबर्गा) के लोगों ने ‘अपनी गलती को सुधारने’ और आगामी चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने का फैसला किया है. दरअसल बीते चुनाव में इस सीट से खरगे को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बीजेपी के रमेश जाधव ने 95,452 वोट के अंतर से हराया था.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए लोकसभा चुनाव में एक साथ मजबूती से खड़े हों. कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव में समान अवसर की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इनकम टैक्स का सहारा लेकर कांग्रेस के खातों पर रोक लगवाई और जुर्माना लगवाया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला
खरगे ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद BJP चुनावी बॉण्ड के माध्यम से मिले हजारों करोड़ रुपए का खुलासा करने के लिए तैयार नहीं हैं. खरगे ने कहा-यह हमारी पार्टी का पैसा था जो आप लोगों ने चंदे के रूप में दिया था. उन्होंने इसे फ्रीज कर दिया. हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं. दूसरी तरफ चुनावी बॉण्ड के बारे में खुलासा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनकी चोरी और गलत काम सामने आ जाएंगे.
यही नहीं खरगे ने गुजरात के एक स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी पर रखे जाने पर भी तंज किया. उन्होंने कहा-आप अभी जीवित हैं, ऐसे नामकरण किसी के निधन के बाद किए जाते हैं. कोई व्यक्ति जीवित होता है तो उसके स्मारक नहीं बनाए जाते. यह काम उसके चाहने वाले बाद में करते हैं.