राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन के लिए आज रणनीति बनाएगी कांग्रेस, वायनाड में 22 सितंबर से पहले होगा उपचुनाव
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस देशभर में आंदोलन करने जा रही है। इसके लिए आज पार्टी द्वारा रणनीति बनाई जाएगी। राहुल गांधी दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में सितंबर में उपचुनाव हो सकते हैं।
लोकसभा सचिवालय द्वारा शुक्रवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है। चुनाव आयोग अगले छह महीने में कभी भी वायनाड में उप चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है। राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाते हैं और राहत मिलती है तभी वह उपचुनाव लड़ पाएंगे।
22 सिंतबर तक होगा नए सांसद का चुनाव
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151ए के अनुसार अगर लोकसभा या विधानसभा की सीट खाली होती है तो चुनाव आयोग को छह महीने के भीतर उसे भरने के लिए उप चुनाव कराना होता है। उपचुनाव तभी कराया जाता है जब एक साल सा इससे अधिक समय तक उस सीट के लिए लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं होने वाला हो। वायनाड सीट 23 मार्च 2023 को खाली हुई है। धारा 151A के अनुसार चुनाव आयोग को नए सांसद के चुनाव की प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 तक पूरी करनी होगी।
राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ SC में याचिका दायर
राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की 'स्वत: अयोग्यता' के खिलाफ याचिका लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि 1951 अधिनियम के चैप्टर III के तहत अयोग्यता पर विचार करते समय नेचर, ग्रेविटी, रोल, नैतिक पतन और आरोपी की भूमिका जैसे कारकों की जांच की जानी चाहिए। याचिका आभा मुरलीधरन ने दायर की है।