सिसोदिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन
चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के यूवा नेता प्रमोद सिसोदिया का जन्मदिन रविवार को गुलशन वाटिका में कांग्रेसजनों ने धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजन-अर्चन कर गोशाला में गाय को चारा खिलाकर लंबी उम्र की कामना की। युवा नेता के जन्मदिन के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए गए और पुष्प वर्षा कर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर केक काटकर प्रमोद सिसोदिया की दीर्घायु सुख समृद्धि की कामना की गई। गुलशन वाटिका में जन्मदिन के अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, सिंह भाटी, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, सोनू कपासन, पार्षद रणजीत लोट, धर्मेंद्र मूंदड़ा, युकां जिला अध्यक्ष नवीन तंवर, आजाद पालीवाल, जय प्रकाश जागेटिया, अरविन्द ढिलिवाल, ममतेश शमार्, गोविंद शर्मा, शरीफ मोहम्मद, राजेश सोनी, प्रमोद सिंह तंवर, टिंकू धामानी, दिनेश सोनी, गोस मोहम्मद, नितिन वर्मा, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, शंभुलाल प्रजापत, गोपाल भील अकोदिया, सत्यवीर सिंह भाटी, गिरवर सिंह, रामेश्वर माली, रिजवान असरफी, रफिक खान, रियाज खान, रणजीत घारू, हनीफ, अभिषेक श्रीमाल, मनीष चांवला, बंटी मूंदड़ा, सौरभ कोठारी, पार्षद मनोज भोजवानी, शंकर सेन, दिनेश गुर्जर, पिंटू विजयवर्गीय, इरफान खान, संदीप पुरोहित, रजत जीनगर, बाबू गुर्जर, मोहम्मद शोएब, निर्मल जैन, राजेश खटीक, मनीष शर्मा, राजेंद्र मूंदड़ा जमनालाल भील, नवरतन जीनगर, बंटी गेहलोत, प्रदीप पुरोहित, देवकिशन जाट सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।