सहकारिता मंत्री आंजना के सानिध्य में कांग्रेसजनों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मजयंती मनाई

सहकारिता मंत्री आंजना के सानिध्य में कांग्रेसजनों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मजयंती मनाई
X

निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा में यहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सानिध्य में काग्रेसजनों नेvनिम्बाहेड़ा में यहां उदयपुर रोड़ स्थित प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हे नमन कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया। प्रारम्भ में मंत्री आंजना के महाराणा प्रताप सर्कल पहुचने सम्माजजनों द्वारा मेवाड़ी पगडी पहनाकर उपन्ना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उपस्थितजनो
ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए। इस अवसर पर जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, वरिष्ठ पत्रकार तुलसीदास सनाड्य, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष धीरज नगरिया नगर अल्पसंख्यक प्रकाष्ट अध्यक्ष जाहिद खान, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान, अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पार्षद भानुप्रताप सिंह, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, नितेश लोठ, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश बाहेती, सरपंच मांगरोल गोपाललाल रूल, सरपंच फलवा भोपराज टांक, सरपंच भावलिया प्रतिनिधि उदयलाल भील, युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बलवंत जाट, सोनु अहिर, अनिल अग्रवाल, अजीत जैन, श्याम अग्रवाल, मोहम्मद अली, गोविन्द गग्गड़, हाजी रफीक, असलम खान, आशुतोष टांक, बिहारीलाल सोलंकी, मोहम्मद हुसैन, मंसूर अली बोहरा, लोकेश खटीक, मोहनलाल शर्मा, नितेश आंजना, मुशाहिद खान, हरिशचंद्र शर्मा, दुर्गेश्वर भराडिया, समुद्र सिंह राठौड़, सुजानमल कांठेड़, विकास धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, प्रेम ंिसंह, भानुप्रताप सिंह दारू, नैत्रपाल सिंह, नारायण सिंह, सुर्यदीप सिं में कांग्रेसजन ,नगर के गणमान्यजन एवं समाजजन उपस्थित थे।

Next Story