कांग्रेसजनों ने सौगातों पर जताया हर्ष
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट प्रत्युत्तर में चित्तौड़़ विधानसभा क्षेत्र को विधि महाविद्यालय सहित अन्य सौगात देने पर कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्री चैराहे पर जश्न मनाकर आतिशबाजी की। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को विधि महाविद्यालय, ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय अभयपुर, पुलिस चैकी शादी, उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, सोनगरो की खेड़ी नेगडिया लक्ष्मीपुरा सोनगर से जयसिंहपुरा मेघपुरा की 12 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ 80 लाख की लागत से सड़क निर्माण, सांवरिया जी में जल झूलनी एकादशी पर्व पर यात्री किराया में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा कर अनेकों सौगाते देने पर कलेक्ट्री चैराहे पर सभापति संदीप शर्मा, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट की मौजूदगी में मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री का आभार प्रकट कर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर हर्ष व्याप्त किया। इस अवसर पर रमेश नाथ योगी, बालमुकुंद मालीवाल, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, विजय चैहान, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, विजय चैधरी, सुरेंद नाथ योगी, संदीप सिंह, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, राजेश सोनी, राजू खटीक सहित काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।