कांग्रेसजनों ने नवमतादाओं का किया सम्मान

कांग्रेसजनों ने नवमतादाओं का किया सम्मान
X


चित्तौड़गढ़। कांग्रेस द्वारा नव मतदाताआंे का सम्मान कार्यक्रम शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के आतिथ्य मंे आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का साकार रूप आज के भारत में दृष्टिगोचर हो रहा है। दूरसंचार, कम्प्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था उन्हीं के सरकार की देन है। इस दौर में आर्थिक उदारीकरण की जहां शुरुआत हुयी वहीं युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार और स्थानीय शासन और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर युवाओं और महिलाओं को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए। उन्होंने कहा की राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश भर में युवाओं के लिए 300 से ज्यादा कॉलेज खोल दिए वही अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस स्कीम, जयपुर में कोचिंग हब, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, विभिन्न छात्रवृति योजनाएं, इंक्यूबेशन सेंटर सहित अनेक योजनाओं से राज्य सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ अवसर मुहैया करा रही है। इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी, विक्रम जाट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बालमुकुंद मालीवाल, रणजीत लोट, मोहन सिंह भाटी, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, आजाद पालीवाल, विजय चौहान, दिनेश सोनी, विजय चौधरी, कालूलाल जाट, अर्जुन रायका, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, महेश काकानी, लादूलाल धाकड़, महेंद्र शर्मा सहित पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एंव बड़ी संख्या में नव मतदाता मौजूद रहे।
 

Next Story