पंचायत भवन पर बनी सहमति, अधिकारियों ने किया निरक्षण

पंचायत भवन पर बनी सहमति, अधिकारियों ने किया निरक्षण
X

बागोर (बरदी चंद)। तीन साल से विवाद के बाद आज  पंचायत के भवन पर सहमति बनी अधिकारियों निरक्षण किया । बुधवार ग़ाम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की मांडल उपखंड की नवसर्जित भावलास पंचायत के नये भवन को लेकर पिछले तीन साल से विवाद चल रहा था जिसमे आज क्षेत्र के विधायक एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट की अनुशंसा पर प़धान शंकर लाल कुमावत व मांडल विकास अधिकारी संदेश पारासर ने भावलास गांव मे पंचायत भवन हेतु आरक्षित 17 बिस्वा जमीन का निरक्षण कर ग़ामिणो के साथ बेठक कर आपसी सहमति बनाई जिसके बाद तीन साल से भवन निर्माण नही हो पा रहा  आज सहमति होने से ग़ामिणो मे हर्ष की लहर है । इस मोके पर सरपंच अमरचंद भील उपसरपंच उदयराम सुथार , गोपीलाल गुजर्र रंग लाल जाट नारायण सिंह,  रामचंद्र गुर्जर ,देवबक्ष सहित ग़ामीण मोजूद रहे ।

Next Story