शहर में संविधान पार्क का किया लोकार्पण

शहर में संविधान पार्क का किया लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर महेशपुरम आवासीय योजना मे 1 करोड 40 लाख रू. की लागत से बनाये गये संविधान पार्क का लोकार्पण राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने किया। जाडावत ने  कहा कि जैसा बाबा साहेब का कद था, उसी कल्पना के अनुरूप नगर परिषद द्वारा इस संविधान पार्क का निर्माण किया गया। इस पार्क मे संविधान की मूल भावना एवं सिद्धान्त को दर्शाया गया है। बाबा साहेब पूरे देश की जनता के है, जिन्होने संविधान में समाज के सभी वर्गाे के मौलिक अधिकारो की रक्षा की है। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि पार्क मे संविधान के 5 प्रारूपो का अलकंृत किया है, संविधान की पुस्तक को हमने अलकृत किया है, जिससे आने वाली पीढी को बाबा साहेब के योगदान के बारे मे जानकारी मिले, युवापीढी उनसे प्रेरणा ले, इस पार्क में विभिन्न प्रजाति के पेड पौधे लगाये गये है। आकर्षक फव्वारे, डेकोरेटिव पोल जैसे मुख्य कार्य सम्मिलित है। यह पार्क कुल 23 हजार 200 वर्गफीट मे तैयार किया गया है। इस अवसर पर अम्बेडकर संस्थान एवं क्षैत्रवासियो द्वारा जाड़ावत को संविधान की पुस्तक भेंट कर पार्क को निर्मित करने वाले श्रमिको का भी सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ काग्रेंस नेता प्रेमप्रकाष मूंदडा, अनिल सोनी, उपसभापति कैलाश पंवार, बालमुकन्द मालीवाल, शेलेन्द्रसिंह शक्तावत, सुमन्त सुहालका, रणजीत लोठ, टिन्कू धामानी, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, रामगोपाल लौहार, संदीपसिंह, राजेश सोनी, छगन चांवला, मेवालाल सालवी, बाबूलाल बैरवा, बंटी राठौड, श्रीकान्त लोठ, रवि मोहनपुरिया, अम्बालाल जीनगर, परसलाल जाटोलिया, किशन सालवी, मेवालाल बैरवा, मदन ओजस्वी, कमल मीणा, हंसराज सालवी, महेन्द्र खिची, हंसराज साललवी, सुरेश खोईवाल, रामेष्वर बैरवा, नरेन्द्र लोठ, बाबूलाल जटिया, मुकेश सालवी, दिनेश सालवी, रविन्द्र बैरवा, सहित बडी संख्या मे क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
 

Next Story