राजस्थान रा’य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन
चितौडग़ढ। विधानसभा क्षेत्र के ऋषि मगरी में धनगर पूर्बिया गाडरी समाज के उत्थान हेतु समाज की मार्गदर्शक महारानी अहिल्याबाई होलकर बोर्ड का गठन करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त कर रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में समाज की होनहार बालिका जमना पूर्बिया 100 फीसदी अंक लाने पर मुमेंटो देकर स्वागत किया।
रा’यमंत्री ने जाड़ावत ने बताया कि रा’य सरकार द्वारा राजस्थान रा’य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन किया गया है. यह बोर्ड पूर्बिया (धनगर, गाडरी) जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेकर, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव रा’य सरकार को देगा. बोर्ड द्वारा समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नयन, रोजगार को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने और परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने सहित अन्य सुझाव रा’य सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम में घोसुंडा मंडल राजदीप सिंह राणावत, धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश पूर्बिया, उपाध्यक्ष रामरतन पूर्बिया, जिला अध्यक्ष श्रवण पूर्बिया सहित कई लोग मौजूद थे।