अनगढ बावजी अमराजी भगत पेनोरमा का निर्माण शुरू
चितौड़गढ़। अमरा भगत जी पैनोरमा अनगढ़ बावजी का भूमि पूजन मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता रतन लाल गाडरी रामथली अमरा भगत सेवा संस्थान ने की।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की पहल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 4 करोड़ की राशि से स्वीकृत अमराजी भगत अनगढ बावजी पैनोरमा का विधिवत् निर्माण कार्य शुरू किया गया।
चित्तौड़गढ़ ज़िले की तहसील भादसोड़ा के नरबदिया ग्राम में यह पैनोरमा बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चार मई को इस पैनोरमा का वर्चुअल शिलान्यास किया गया था।
यह पैनोरमा बनाने हेतु प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके निविदा आमंत्रित करके पैनोरमा निर्माण के कार्यादेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मौके पर निर्माण कार्य के लिए आज धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भूमि-पूजन किया और पैनोरमा की नींव में माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से प्रथम शिला रखी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सुरेश स्वामी एवं सहायक अभियंता प्रवीण कुलहरी ने पैनोरमा निर्माण कार्य हेतु आवंटित भूमि पर ले आउट दिया गया। भूमि-पूजन में गाडरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम गाडरी, समाजसेवी रतनलाल गाडरी सहित मौजीज़ व्यक्ति शामिल हुए।
इस पैनोरमा में अमराजी भगत की 5 फिट ऊँची संगमरमर की मूर्ति लगाई जायेगी और अमरा जी भगत के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को भव्य तरीक़े से प्रदर्शित किया जायेगा। सामाजिक उपयोग के लिए इस पैनोरमा में एक बड़ा हॉल एवं जन-सुविधाएँ बनायी जायेगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि इस पैनोरमा का निर्माण आठ माह में पूरा किया जावेगा।
भूमि-पूजन के उपरांत गाडरी समाज की ओर से एक समारोह आयोजित किया जिसमें यह पैनोरमा स्वीकृत कराने और अल्प समय में ही इसका
निर्माण शुरू करने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
पैनोरमा भूमि पूजन कार्यक्रम में शंभू लाल सुथार सरपंच भादसोड़ा, बी पी सिंह, महावीर सिंह भदेसर के अलावा समाज के वरिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण , मोहन वकील बनाक्या कला, महेश, कान बिलिया युवा जिलाध्यक्ष गाडरी समाज, कालू जिला अध्यक्ष, धनराज ब्लॉक अध्यक्ष डूंगला, कालूराम सरपंच पलासिया, शोभा लाल माताजी का खेड़ा, प्रकाश जाट मेवदा, उमेश भादसोड़ा, भगवान लाल घटियावली, विक्रम जाट, जीतमल जी जाट, पुजारी मांगीलाल , घनश्याम महुडीया, शंभूलाल सुखवाड़ा, कालूराम सोहन खेड़ा, किशनलाल सुवानिया, कैलाश मावरा सदस्य अमरा भगत सेवा संस्थान, कैलाश गीदा खेड़ा एवं देवीलाल गाडरी उपस्थित रहे ।