20 दिन से बिस्तर पर लेटे हैं प्रतिभागी, आलसी नं.1 को मिलेगा यह इनाम

20 दिन से बिस्तर पर लेटे हैं प्रतिभागी, आलसी नं.1 को मिलेगा यह इनाम
X

 आलस्य मनुष्य का मूल स्वभाव है। इस मशीनी युग में जहां हर छोटा बड़ा काम बिना हाथ पैर हिलाए मशीनों और तकनीक के चलते आसान हो गया है। ऐसे में इंसान न केवल आलसी हुआ है, बल्कि उसके काम को टालने की प्रवत्ति बढ़ी है। कई बार आलसी होना नुकसान का कारण बनता है, लेकिन कैसा हो आप जितने बड़े आलसी हों आपको उतना बड़ा इनाम मिले। जी हां यह कोई कहानी किस्सा या कल्पना नहीं है, बल्कि हम आपको एक ऐसी प्रतियोगिता के बारे में बता रहे हैं, जिसमें मिलने वाले खिताब का नाम ही "सबसे आलसी नागरिक" है। जाहिर है मिलने वाले इनाम के नाम से आप पहचान ही गए होंगे कि आलसी होना कितना फायदेमंद है। आइए जानते हैं कि इस रोचक प्रतियोगिता के बारे में...

 



उत्तरी मोंटेनेग्रो के रिसॉर्ट गांव ब्रेजना में इस अजीबोगरीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। "सबसे आलसी नागरिक" का प्रतिष्ठित खिताब पाने के लिए कई प्रतियोगियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया है। सबसे आलसी इंसान को $1070 (1,000 यूरो) पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा। सात प्रतियोगी 20 दिनों से एक चटाई पर लेटे हुए हैं और दिन गिन रहे हैं। 

इन्होंने बीते साल के 117 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इसके बावजूद इनाम पाने के लिए दृढ़ हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 23 वर्षीय फिलिप कनेजेविक का कहना है कि वह जीतेंगे। 



फिलिप का कहना है कि हमारे पास यहां सब कुछ है जिसकी हमें जरूरत है। लोगों की शानदार मौजूदगी है और तेजी से समय बीतता है। सिर्फ उठना-बैठना नियमों का उल्लंघन है। उदाहरण के तौर पर खड़ा होना। लेकिन उन्हें हर आठ घंटे में 10 मिनट का बाथरूम ब्रेक दिया जाता है। 

प्रतियोगियों को खाने, पीने, पढ़ने, फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करने की इजातत है, लेकिन उन्हें यह सब काम लेटकर ही करना होगा। प्रतिभागी "लेज़ीएस्ट सिटीजन" प्रतियोगिता के 12वें संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं।
 


प्रतियोगिता के आयोजक और मालिक रेडोंजा ब्लागोजेविक ने बताया कि प्रतियोगिता की 12 साल पहले शुरुआत हुई थी। इस मिथक को तोड़ने के लिए इसका आयोजन किया गया था कि 
मोंटेनिग्रो के लोग आलसी हैं। उनका कहना है कि यह प्रतियोगिता 21 लोगों के साथ शुरू हुई थी, लेकिन अब सिर्फ सात लोग बचे हैं। 

Next Story