बागेश्वरधाम क्षेत्र में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला, एक माह में मिली तीसरी लाश
X
By - Bhilwara Halchal |22 Jun 2023 7:37 PM IST
छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम में बाहर से आए श्रद्धालुओं की मौत और उनकी लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले एक माह में तीसरी लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र के बागेश्वरधाम में बायपास सड़क पर देर रात सागर के रहने वाले अधेड़ शख्स का शव मिला है। उक्त व्यक्ति सागर निवासी मगन पटेल बताया जा रहा है, जो एक जून को अपने घर से साइकिल से बागेश्वरधाम के लिए हुआ रवाना हुआ था। बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
एक माह में मिलीं तीन लाशें
बता दें कि इसके पूर्व 11 जून को दिल्ली के शख्स का शव मिला था तो वहीं 16 जून को इसी इलाके में उसपाल सिंह के कुएं के पास नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। वहीं पिछले माह पहाड़ी के पास एक महिला की लाश मिली थी, जो कि अब भी जांच में हैं।
Next Story