देहरादून और पौड़ी में लगातार हो रही बारिश, ऋषिकेश-बदरीनाथ तथा गंगोत्री मार्ग बंद,यात्री फंसे
देहरादून,। गुरुवार देर रात देहरादून समेत आसपास भारी बारिश हुई। देहरादून और पौड़ी जनपद में शाम से लेकर मध्य रात्रि तक कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई। देहरादून में रात नौ बजे से 12 बजे के बीच 128 मिमी, ऋषिकेश के नीलकंठ क्षेत्र में 134 मिमी, पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में सर्वाधिक 149 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसके अलावा टिहरी के नरेंद्रनगर में 95 मिमी और जॉलीग्रांट क्षेत्र में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। देहरादून में मध्यरात्रि के बाद भी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का क्रम जारी रहा। शहर के ज्यादातर इलाकों में चौक-चौराहे और मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए।
सैकड़ों यात्री फंसे
ऋषिकेश से बदरीनाथतथा गंगोत्री राजमार्ग एक बार फिर भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं। दोनों मार्गों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। गुरुवार को रात्रि करीब आठ बजे ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर व्यसी के निकट अटाली गंगा, शिवपुरी तथा नीर गड्डू के पास तीन स्थानों पर भारी मलबा आ गया, जिससे राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर औणी बैंड के समीप भारी मलबा आ गया है।
नरेंद्र नगर से आगे भी दो स्थानों पर मलबा आने से राजमार्ग अवरुद्ध हुआ है