धर्मांतरण का मामला- आरोपियों पर रासुका, 6 घंटे में मकान जमीदोज

धर्मांतरण का मामला- आरोपियों पर रासुका, 6 घंटे में मकान जमीदोज
X

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हिंदू युवक को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर बेरहमी से पीटते हुए धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन ले लिया है। सबसे पहले मामले में तत्काल कार्रवाई न करने वाले टीला जमालपुरा थाना प्रभारी पर गाज गिरी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को खुद संज्ञान में लेते हुए तत्काल कारर्वाई के आदेश दिए। जिसके बाद करीब 6 घंटों के भीतर मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही, तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। यही नहीं, घटना के अगले दिन सोमवार को सभी आरोपियों के मकान भी जमींदोज कर दिए गए हैं।

  सबसे पहले मामले में तत्काल कार्रवाई न करने वाले टीला जमालपुरा थाना प्रभारी पर गाज गिरी। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण  ने टीआई अनुराग लाल को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा केस दर्ज नहीं किया था। बता दें कि, मामले युवक के गले में कुत्ते का पट्टा पहनाकर मारपीट करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले तीनों आरोपियों, जिनमें समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार किया है।

  बता दें कि, शहर के टीला जमालपुरा इलाके में एक हिंदू युवक के गले में कुत्ते का पट्टा लगाकर मारपीट की गई है। यहां तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में युवक को जानवर बनाकर माफी मंगवाई है। बदमाशों की गुंडागर्दी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उन्होंने मारपीट के दौरान न सिर्फ युवक से बदसुलूकी का वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, बदमाश युवक के साथ किस तरह जानवरों जैसा सुलूक कर रहे हैं। पीड़ित युवक माफी मांगते और गिड़गिड़ाते दिखाई दे रहा है। बता दें कि, इस दौरान आरोपियों ने युवक से धार्मिक शब्द बुलवाने का दबाव भी बनाया।

Next Story