सहकारिता मंत्री आंजना ने लॉन्च किए फुटबॉल खिलाड़ियों के टीशर्ट

सहकारिता मंत्री आंजना ने लॉन्च किए फुटबॉल खिलाड़ियों के टीशर्ट
X

निंबाहेड़ा | सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय अवसर दिलवाने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंत्री आंजना ने उदय खेल महोत्सव का विशाल आयोजन निंबाहेड़ा में हर वर्ष आयोजित करवाने शुरू किए हैं। उदय खेल महोत्सव के दो आयोजन सफलता की बुलंदियों पर पहुंचकर आयोजित हो चुके हैं जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कोशल को निखारा और बेहतरीन खेल प्रदर्शन की बदौलत अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खिलाड़ियों के प्रति सहयोग की भावना के इसी क्रम में मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को पेच परिसर कार्यालय में मेवाड़ फुटबॉल क्लब साजनपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों के टीशर्ट लॉन्च किए। सभी खिलाड़ियों ने मंत्री आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना,जिला कीड़ा परिषद उपाध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला फुटबॉल सचिव फैसल खान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

Next Story