सहकारिता मंत्री आंजना ने की चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत

X
By - Bhilwara Halchal |10 Sept 2023 12:52 PM
निंबाहेड़ा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फुटबॉल संघ उपाध्य्क्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जकी अहमद, पार्षद शमशुकमर मंसूरी, जावेद खान, ओम बाहेती, मुफिद मेव, नितेश लौठ, पार्षद प्रतिनिधि तनवीर मेव, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, नितेश आंजना, तस्लीम खान एवं आदित्य पहाडिय़ा ने शनिवार रात्रि को निंबाहेड़ा नगर में मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जा रहे चेहल्लुम के ताजियों के जुलूस में शिरकत की।
Next Story