भगवान श्री देवनारायण के नीलाघर घोडे की 1112 जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अंाजना ने की शिरकत
निम्बाहेड़ा | देव नारायण विकास सोसाइटी निम्बाहेड़ा व देव सेना के तत्वावधान के नीलाघर घोड़े की 1112 वीं जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार कों राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव धीरज गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, नगर कांगे्रस अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष गुलाबपुरा धनराज गुर्जर, उदयलाल बढ़ाना, उपप्रधान श्यामलाल गुर्जर, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, गुर्जर समाज के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, जिला अध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर मंचासीन अतिथि थे। प्रारम्भ में मत्री आंजना एवं अतिथियों का श्री देव नारायण विकास सोसाइटी निम्बाहेड़ा व देव सेना के पदाधिकारियों का साफा बांधकर, उपन्ना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजेश गुर्जर बरड़ा, राजेश गुर्जर बांगरेड़ा मामादेव,
गोपाल गुर्जर, रामरतन गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, पिंटु गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, नवरतन गुर्जर, रमेश गुर्जर, पवन गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, मंगल गुर्जर, हर्ष गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, पप्पुलाल गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, सुरेश गुर्जर, मनोहर विक्रमू गुर्जर, घनश्याम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाजजन उपस्थित थे।