सहकारिता मंत्री आंजना ने दांडी मार्च के नेतृत्व कर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके 79 अनुयायियों को याद किया
निम्बाहेड़ा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा रविवार को दांडी मार्च स्मारक स्थल पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में दांडी मार्च दिवस की 93 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक महेश धूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता मंत्री आंजना ने दांडी मार्च या नमक सत्याग्रह के नेतृत्व कर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके 79 अनुयायियों को याद किया तथा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रृद्वांजलि दी।
नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मंत्री आंजना ने गांधीवादी विचारको को सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 मार्च 1930 को गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार के नमक एकाधिकार के खिलाफ कर प्रतिरोध को लेकर नमक सत्याग्रह आन्दोलन को अपने 79 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम से शुरू किया जो लगातार 24 दिन तक 6 अप्रेल 1930 तक पैदल मार्च निकालकर ब्रिटिश सरकार को नमक पर कर हटाने पर मजबूर किया गया।
प्रारंभ में आंजना के दांडी मार्च स्मारक पर पहुंचने पर ब्लॉक संयोजक महेश धूत, रामसिह जाट,ललित गहलोत, लोकेश खटीक, दिनेश गुप्ता, बिहारी लाल सोंलकी, श्रीमती लक्ष्मी सोंलकी, लक्ष्मीनारायण जणवा, शिवनारायण मंदारा इत्यादि ने सूत की माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद रवि प्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवन्त आंजना, पार्षद जावेद खांन इत्यादि ने भी श्रृद्वासुमन अर्पित किये।