सहकारिता मंत्री आंजना कल करेंगे नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण 

सहकारिता मंत्री आंजना कल करेंगे नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण 
X

 

निम्बाहेड़ा  राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से कल 10 जून शनिवार को सुबह 11 बजे वंडर सीमेन्ट लिमिटेड एवं नगरपालिका निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शहरी जन सहभागिता योजनान्तर्गत नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जायेगा। नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा ने बताया की नगरपालिका निंबाहेड़ा एवं वंडर सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित टाउन हॉल क्षेत्र की प्रतिभाओं को उत्कृष्ठ मंच उपलब्ध करवाएगा ही साथ
ही विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सेमिनार, नाट्य मंचन, सांस्कृतिक आयोजना भी सुगम तरीके से हो सकेंगे। उक्त भवन में 458 सीटें लगाई गई है साथ ही भवन निर्माण में उच्च तकनीक काम में ली गई है साथ ही विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए शानदार स्टेज, लाइट एंड साउंड सिस्टम, वातानुकूलित भवन, अग्निशमन, चेंजिंग रूम, प्रतीक्षा कक्ष इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है। नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद एवं अधिशासी अधिकारी सौरव जिंदल ने क्षेत्र की समस्त सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक प्रतिभाओं, जनप्रतिनिधियों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया है

Next Story