बानोड़ा बालाजी द्वारा मन्दिर निर्माण में सहयोग

X
By - Bhilwara Halchal |6 Sept 2023 11:42 AM
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बेडच नदी के किनारे स्थित धार्मिक स्थल छंवरा का हनुमान जी के यहाँ मन्दिर निर्माण के कार्य के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि बानोडा बालाजी की ओर से भेंट की गई । राशि भेंट करने पर बानोडा बालाजी परिवार के सदस्यों का समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर छंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर, उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बसेर,सचिव मदन लाल सुथार, पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट , घनश्याम राठी, भंवर लाल चतुर्वेदी, नारायण गुर्जर, भोजा लाल गुर्जर,अशोक कुमार पोरवाल,दिनेश पोरवाल , मुकेश जायसवाल, दिलीप पोरवाल, शिव कुमार शर्मा, सत्य नारायण लड्ढा,पुजारी बजरंग दास वैष्णव रमेश चंद्र डाड प्रहलाद वैष्णव,रोशन वैष्णव , सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे।
Next Story