सहकारिता मंत्री आंजना आँजना की रीती नीति आई काम, क्रय विक्रय सहकारी समिति निम्बाहेड़ा में 6 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
निम्बाहेड़ा 25 वर्षो से निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति पर भाजपा समर्थित बोर्ड खत्म होने के साथ ही कांग्रेस का पूर्ण से कब्ज़ा होने जा रहा है । राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की रीती नीति से एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना के प्रयासों से गुरुवार क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रिया में 6 सदस्यों ने अपनी निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए 25 वर्षो से काबिज भाजपा राज कों खत्म होने के साथ ही क्रय विक्रय सहकारी समिति निम्बाहेड़ा पर पूर्ण रूप कांग्रेस समर्थित बोर्ड काबिज होने जा रहा है । इस क्रम में कांग्रेसजनो ने हर्ष व्यक्त करते हुए सहकारी समिति मुख्यालय पहुंचकर 6 निर्विरोध नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर बधाई शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्य्क्ष गिरधारीलाल खटीक, जिला एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, जीवन आंजना, आजाद बापू, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, पार्षद शमशु कमर, राजेश सांड, जावेद खान, नितेश लौठ, पार्षद राजू भील, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, पूर्व उपसरपंच दिनेश धाकड़, विक्रम आंजना, बलवंत जाट, नितेश आंजना, राजुलाल जाट, केसरिमल मीणा, डला किशनपुरा सरपंच बाबूलाल धाकड़, विकास धाकड़, दुर्गेश भराड़िया, राधेश्याम तेली, संदीप आंजना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, संजय उपाध्याय, सोनू अहीर, समरथ रेगर, मुकेश धाकड़, नरेंद्र जयसवाल, गणपत नायक, अरविन्द अहीर, उपस्थित थे।