सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियो के साथ ह-ुनवजर्याोल्लास के साथ मनाया होली एवं धुलेंडी का त्योहार

सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियो के साथ ह-ुनवजर्याोल्लास के साथ मनाया होली एवं धुलेंडी का त्योहार
X

निम्बाहेड़ा,रंगो के पर्व होली के पावन अवसर पर क्षेत्रिय विधायक एवं प्रदे-रु39या के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं, संगठन के पदाधिकारियों, नगरपालिका पा-ुनवजर्यादों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारगणों सहित अन्य गणमान्यजनों के संग होली खेली, तत्प-रु39यचात जुलूस के रूप में नगर के विभिन्न मोहल्लों एवं बाजारों में पहुंचकर नगरवासियों के बीच रंगोत्सव मना होली व धुलेंडी की बधाई दी। मंत्री आंजना इस अवसर पर उत्साह एवं आनंद से भरपूर दिखे, आंजना ने सभी को अबीर गुलाल लगा होली की -रु39याुभकामनाएं तो दी ही साथ ही सभी धर्मों और वर्गों के नागरिकों को एक मंच पर लाते हुए आपसी भेदभाव को भूलकर त्योहार मनाने का संदे-रु39या दिया। रंगोत्सव के दुसरे दिन मंगलवार को धुलण्डी के अवसर पर मंत्री आंजना कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जुलूस के रूप में पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय से निकले जहां से सभी डाक बंगला रोड, नवाबगज, -रु39याास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी, मोती बाजार, पीपल चौक, पुलिस चोकी, चित्तौड़ी दरवाजा होते हुए कैची चौराहा पहुंचकर नगरवासियों को अबीर गुलाल लगाकर उनके संग खु-िरु39यायां बांटी। सब्जी मंडी स्थित होलीका दहन स्थल पहुचकर होलिका को जल च-सजय़ाया और मोती बाजार स्थित बालाजी मंदिर पर दंडवतप्रणाम कर क्षेत्रवासियों में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे ये कामना की।इस दौरान नवाब गंज क्षेत्र में मंत्री आंजना ने नगर के गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित
कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा की होली रंगों का त्योहार है जिसे बिना भेदभाव किए हरजाति, धर्म, सम्प्रदाय को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए, होली का त्योहार आपसी सौहार्द और
भाईचारे का प्रतीक हैं। हमारे दे-रु39या की यही खूबसूरती है कि हम आपसी भेदभाव भुलाकर आपस में मिलजुल कर सभी त्योहार एक साथ मनाते है इसलिए तो दुनिया कहती है ‘‘अनेकता में एकता, हिंद की
वि-रु39यो-ुनवजयाता‘‘। इस अवसर पर आंजना ने होली एवं धुलेंडी की सभी क्षेत्रवासियों को -रु39याुभकामनाएं भी प्रेक्षित की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभा-ुनवजयाचंद्र -रु39याारदा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, जिला कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पा-ुनवजर्याद रविप्रका-रु39या सोनी, जिला आंयोजना समिति सदस्य एवं पा-ुनवजर्याद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं पा-ुनवजर्याद मोहम्मद कुरै-रु39याी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ओकाफ सदर एवं
पा-ुनवजर्याद सलीम चाचा, ओकाफ सेकेट्री खालिक खान, जिला पन्द्रह सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, जिला क्रीड़ा परि-ुनवजयाद सदस्य मुके-रु39या पारख, पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंके-रु39या जैन, सरपंच फाचर अहीरान एवं ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम अहिर, ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू, जीवन आंजना, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, जिला पें-रु39यानर समाज के वरि-ुनवजयठ उपाध्यक्ष प्रबोध -रु39यार्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, महात्मा गांधी जीवन द-रु39र्यान समिति संयोजक महे-रु39या धूत, नगर कांग्रेस अल्प
संख्यक प्रको-ुनवजयठ अध्यक्ष जाहिद खान, जिला फुटबॉल संघ सचिव फेसल खान, खाद्य एवं किराणा व्यापार संघ अध्यक्ष आ-रु39याी-ुनवजया अग्रवाल, मंसूरी समाज के सदर हाजी बदरूदीन मंसूरी, पा-ुनवजर्याद बं-रु39याीलाल राईवाल, राजे-रु39या सांड, -रु39याम-रु39याु कमर, रोमी पोरवाल, जावेद खान, भानुप्रताप सिंह, खेमराज मेघवाल, राजू भील, निते-रु39या लोठ, कालु कुमावत, राधाकि-रु39यान गवारिया, माणक साहु, मुफिद खान, मुके-रु39या मेघवाल, पा-ुनवजर्याद प्रतिनिधि नितिन नागौरी,
सरपंच गजेन्द्र पालीवाल, डला कि-रु39यानपुरा सरपंच बाबुलाल धाकड़, बाड़ी सरपंच गोपाललाल रेगर, -सजय़ोरिया सरपंच
रामे-रु39यवर धाकड़, गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, मोती पूर्सवानी, अजीत जैन, रामगोपाल वै-ुनवजयणव,
सुरे-रु39या कृपलानी, अ-रु39याोक -रु39यार्मा, मोहनलाल -रु39यार्मा, हाजी अब्दुला खान , दिने-रु39या सिंघवी, पंकज लडडा, र-रु39याीद
खान, ज्ञानचंद पालेचा, केला-रु39या साहु, -रु39याान्तिलाल लाडना, बलवंत जाट, वि-रु39यााल वर्मा, दुर्गे-रु39या भराडिया, साजन
सोनी, वेणीराम जाट, आबिद खान, असलम खान, रफीक खान, डॉ. आसिफ रहमान, उबेद खान, जफर खान, सलीम
खान, अहमद हुसैन, हाजी कल्लु मंसूरी, सीताराम कीर, मांगीलाल कीर, दिने-रु39या गुप्ता, अंकित जैन, पुखराज
पालेचा, महावीर पालेचा, संजय उपाध्याय, रतन अहिर, राहुल सुथार, आ-रु39याुतो-ुनवजया, जुगल धाकड़, आ-रु39याी-ुनवजया टांक,
भैरूलाल मेघवाल, धीरज नगरिया, पंकज -रु39यार्मा, निते-रु39या आंजना, गणपत आंजना, दिलखु-रु39या मीणा, केला-रु39या आर्य,
चांदमल सोणावा, हरि-रु39याचद्र -रु39यार्मा, कालु तेली, हरी-रु39या -रु39यार्मा, अजय सिंह राजपुत, विकास धाकड़, दिने-रु39या धाकड़,
हिते-रु39या भराडिया, दुर्गे-रु39या भराडिया, इनायत अली, आबिद खान, रमे-रु39या तेली, उदयराम पहाडिया, फरीद खान,
रमे-रु39या सेन, बिहारीलाल सोलंकी, अम्बालाल पारा-रु39यार, ललित पंचोली, लक्ष्मीलाल मोरवार, गुलाम रसूल दायमा, बाबु
खा मेव, जमनालाल लोहार, छोगालाल तेली, अबरार अहमद, सुनील तिवारी, भोलाराम भांभी, मानमल
-रु39यार्मा, मंसूर अली बोहरा, मोतीलाल अहिर, सलीम जई, अतुल राव मराठा, हिते-रु39या भराडिया, समरथ रेगर, रीजवान
खान, छोटे खान, आरीफ खान, मोहसीन मेव, आबिद खान, फरदीन खान, अफरोज खान, अलफेज सिद्धिकी, अली
खान, राजू पठान, आफताब खान, -रु39यााहरूख खान सहित बड़ी सख्या में समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधिगण,
युवा कांग्रेस एनएसयुआई पदाधिकारीगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मी एवं नगर के
गणमान्यजन उपस्थित थे।

Next Story