सहकारिता मंत्री आंजना की और से विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों कों पुरुस्कार वितरण कर, किया उत्साहवर्धन ग्राम पंचायत केली में रात्रिकालीन प्रीमियर लीग केपिएल प्रतियोगिता का हुआ समापन
निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पंचायत केली में 26 मार्च से 1 अप्रेल 2023 तक आयोजित रात्रिकालीन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रदीप मदानिया, विकास धाकड़ एवं आशुतोष टांक के आतिथ्य में हुआ। आयोजन कमेटी महेश पाटीदार ,पंकज पाटीदार ,सोनू झँवर ,उदित सुथार ,रवि सेन ,देवीलाल कच्छावा ,संजय शर्मा ,जितु तेली ने अतिथियों का स्वागत किया।
केली सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम दर्जी, उप सरपंच सज्जन सिंह वर्दीचन्द मेनरिया, जीएसएस अध्यक्ष हुक्मीचंद जाट, कोमल कुशवाह का आयोजन कमेटी द्वारा स्वागत किया। तदपश्चात अतिथियों ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ करवा उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से विजेता टीम उदित के उस्ताद को 11000 एवं उपविजेता टीम सोनू के शूरवीर को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रसस्ती पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, नरवर जाट, रमेश पाटीदार, सोनु पाटीदार, देवीलाल कच्छावा, महेश पाटीदार, गोवर्धन कछावा, मनोहर धोबी, धनश्याम तेली, तरूण तेली, पुष्कर गायरी, डाॅ बसेर, देवीलाल सेन, टीकम पाटीदार, जगदीश पाटीदार, किशोर अग्रवाल, सीताराम मीणा, गोपाल पचोरी, गोपाल मोठा, नरेन्द्र पाटीदार, निर्मल कछावा, प्रकाश पचोरी, लक्ष्मीनारायण नायक, कपिल खटीक, रफीक हुसैन, कारूलाल मेघवाल, विक्रम मेनारिया, मनोहर सुथार, दिनेश सेन, दिनेश मीणा, श्यामलाल मीणा, अमर सिंह, घनश्याम सोलंकिया, लक्ष्मीलाल, मदनलाल तरोरिया, सतोष कछावा, नरव तेली, दीपक मीणा, प्रहलाद कोटिया, प्रहलाद रणोदिया एवं अंकित पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।