सहकारिता मंत्री आंजना ने वाटर कूलर जलमंदिर लोकार्पण कर की गौसेवा
निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयालाल आँजना के मुख्य आतिथ्य में बुधवार कों ज्ञानमल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आ-रु39याी-ुनवजया अग्रवाल की माताजी स्व मधु देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्री साँवरियाजी गौ-रु39यााला में नव स्थापित वाटर कूलर ( जलमंदिर ) का लोकार्पण कर जनसमर्पित किया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने श्री सांवरियाजी गौशाला में गौमाताओं को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की। लोकार्पण अवसर पर मंत्री आंजना ने अग्रवाल परिवार द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में की गई अनूठी पहल के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया एवं अन्य संस्थाओं एवं समाज को इस तरह के पुनीत कार्य करने के लिए आग्रह किया। मंत्री आंजना के श्री सांवरिया जी गौशाला पहुचने पर अग्रवाल परिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, कांग्रेंस मंडल अध्यक्ष जीवन आंजना, पार्षद बंशीलाल राईवाल, एकता सोनी, राजेश सांड, ओम बाहेती, रोमी पोरवाल, अक्षय मारू, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, साजन सोनी, विशाल वर्मा, मोहम्मद अली, मोती पूर्सवानी, राजेश बो-सजय़ाणा, मंगल भराडिया, दुर्गेश्वर भराडिया,, सुरेश मीणा, किशोर शर्मा, भवर सिंह राजपुत, दीपक जैन, देवीलाल कुमावत, अंकित जैन, पूरण आंजना, विकास धाकड़, आदित्य पहाडिया, राघव लडडा, सुरेंद्र मारु, देवेंद्र सालेचा, मनी-ुनवजया पीपाडा , हेमंत गोयल, राजेया मूंदडा , अक्षय मारु, उदयलाल अग्रवाल, अतीत सहलोत, वि-ुनवजयणु तेली,राजेया बोड़ाना, अमित केवलानी, मानव जैन - यौलेन्द्र गांग, बाथरा, ह-ुनवजर्याद
छाजेड, राज मुलानी, राहुल धाकड़, दिने-रु39या टांक,अभि-ुनवजयोक सिंघवी, महावीर सिंघवी, नरेंद्रमा ली,मनी-ुनवजया रांका, मनोज पीपाडा, वि-रु39यााल मंत्री, नीले-रु39या धूत,ह-ुनवजर्या -यार्मा, हीरालाल कुमावत, नवजया चपलोत, याोक तेजीवत,अतुल भंडारी, मोहनलाल शर्मा, ललित टांक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस
पार्टीजन, जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ के पदाधिकारीगण एवं
अग्रवाल परिवारजन उपस्थित थे।